जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड ऋण लेने के लिए ICC की शरण में
जिंबाब्वे क्रिकेट यूनियन (जेडसीयू) ने ऋण लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से संपर्क किया है जिससे कि क्रिकेट बोर्ड को वित्तीय संकट से बाहर निकाला जा सके. वित्तीय संकट के कारण पाकिस्तान के जिंबाब्वे दौरे पर भी संदेह के बादल मंडराने लगे हैं. पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने ‘डॉन’ समाचार पत्र से कहा कि दौरा अब भी रद्द नहीं हुआ है क्योंकि जेडसीयू ने ऋण के लिए आईसीसी से संपर्क किया है.
सेठी ने कहा, ‘‘उन्होंने दौरे पर अंतिम फैसले के लिए हमें अप्रैल तक इंतजार करने को कहा है क्योंकि उन्हें आईसीसी से मदद की उम्मीद है.’’ पाकिस्तान का जिंबाब्वे दौरा अगस्त में होना है. सेठी ने कहा कि अगर जेडसीयू अगस्त में पाकिस्तान की मेजबानी में विफल रहता है तो पीसीबी अपनी टीम के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करेगा लेकिन पाकिस्तान घरेलू सरजमीं पर इस श्रृंखला की मेजबानी नहीं करेगा क्योंकि यह फायदे का सौदा नहीं है.
स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार (19 फरवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं. स्टार इंडिया को 2018-19 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार मिले हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल-2018 और घरेलू क्रिकेट 2018-19 सत्र के सभी मैचों के प्रसारण हेतु रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) के लिए आमंत्रण भेजे थे. इस सेवा अनुबंध और अनुबंध अवधि के तहत ये अधिकार आईपीएल के इस साल के प्रसारण और घरेलू क्रिकेट के 2018-19 सत्र के लिए दिए जा रहे हैं.
बीसीसीआई के पास आईपीलए के अगले सीजन और घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन के प्रसारण अधिकार के अनुबंध को बढ़ाने का अधिकार है. इसके अलावा, इस समझौते के तहत आईपीएल के प्रसारण अधिकार को 2020 सीजन तक बढ़ाने का अधिकार भी बीसीसीआई के पास है. स्टार ने आईपीएल के आडियो-वीजुअल प्रोडक्शन अधिकार जीते.
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार रखने वाले स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को आईपीएल के अलावा 2018-19 के लिए बीसीसीआई के घरेलू सर्किट के आडियो-विजुल प्रोडक्शन अधिकार भी हासिल कर लिए.
बोर्ड के सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि बीसीसीआई ने सभी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैचों के लाइव प्रोडक्शन से संबंधित सेवा के लिए ‘रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल’ आमंत्रित किया था. बीसीसीआई ने हालांकि इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है.