सिंगापुर के बजट में, नागरिकों को मिलेगा 15,000 रुपये बोनस
सिंगापुर की सरकार ने सोमवार को अपने नागरिकों को एक अनोखा तोहफा देने का ऐलान किया है। सिंगापुर के वित्त मंत्री ने 2017 के बजट में करीब 10 मिलियन सिंगापुर डॉलर के सरप्लस की जानकारी दी। उनके मुताबिक सरप्लस को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर के 21 वर्ष और इससे ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों को 300 सिंगापुर डॉलर (करीब 15,000 रुपये) का ‘एसजी बोनस’ दिया जाएगा।
न्यूज़ एशिया चैनल के मुताबिक, उन्होंने बताया कि यह बोनस दिखाता है कि सरकार सिंगापुर के विकास से मिलने वाले फलों को देशवासियों के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘एसजी बोनस’ की लागत सरकार के लिए 700 मिलियन सिंगापुर डॉलर होगी। इस बोनस को लोगों की आय के अनुसार दिया जाएगा। करीब 27 लाख लोगों को यह बोनस दिया 2018 के अंत तक दे दिया जाएगा।
28,000 सिंगापुर डॉलर की आय वाले लोगों को 300 सिंगापुर डॉलर (करीब 15,000 रुपये) बोनस मिलेगा जबकि जिनकी आय 28,001 सिंगापुर डॉलर से शुरू होती है उन्हें 200 डॉलर सिंगापुर डॉलर (करीब 10,000 रुपये) का बोनस मिलेगा। और जिनकी आय 1,00,000 सिंगापुर डॉलर से ज्यादा है उन्हें 100 डॉलर बोनस (5,000 रुपये) दिया जाएगा।
सिंगापुर के वित्तीय वर्ष 2017 बजट के लिए 9.61 बिलियन सिंगापुर डॉलर का सरप्लस मिला। इस सरप्लस राशि का इस्तेमाल कई अन्य कामों के लिए भी किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि 5 बिलियन सिंगापुर डॉलर का इस्तेमाल देश में बनाई जा रहीं नई रेलवे लाइनों के इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए होगा।