अपराधउत्तर प्रदेश

सीतापुर में पुलिस और अपराधी में सीधी मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

सीतापुर के जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पकड़पुर गांव के पास अपराधी अम्बुज यादव और पुलिस के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से घंटों तक हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने अम्बुज यादव को हिरासत में ले लिया।सीतापुर में पुलिस और अपराधी में सीधी मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

 

गालीबारी में अम्बुज के बाये पैर में गोली लगी है, जबकि सिपाही सुशील यादव के बायें हाथ में गोली लगी है। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अम्बुज यादव पर कादीपुर, दोस्तपुर, चांदा एवं लम्भूआ में कुछ चौदह मामले दर्ज हैं।

पुलिस को पकड़पुर गांव के पास अम्बुज यादव के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्वाट टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पकड़पुर गांव के पास घेर लिया।

खुद को पुलिस से घिरा देख अम्बुज यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस फायरिंग में सिपाही सुशील यादव हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में अम्बुज यादव के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसपर काबू पा लिया।

 

Related Articles

Back to top button