मनोरंजन
श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के साथ ही बंद हुई ये दो फिल्में…
![श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के साथ ही बंद हुई ये दो फिल्में, तीन रिलीज ही न हो पाईं](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/sri_devi_new.jpg_1519539620_618x347.jpeg)
54 साल की उम्र में बॉलीवुड की मंझी हुई एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया। इस खबर के बाद से ही पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया है। श्रीदेवी दुबई में भतीजे की शादी में गई हुई थीं। लेकिन इस सुख की घड़ी में श्रीदेवी की मौत से पूरे घर में मातम छा गया है। ![श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के साथ ही बंद हुई ये दो फिल्में, तीन रिलीज ही न हो पाईं](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/sri_devi_new.jpg_1519539620_618x347.jpeg)
![श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के साथ ही बंद हुई ये दो फिल्में, तीन रिलीज ही न हो पाईं](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/sri_devi_new.jpg_1519539620_618x347.jpeg)
फिल्म ‘मोम’ के बाद दर्शकों को श्रीदेवी की अगली फिल्म का इंतजार था। इसके लिए हाल ही में श्रीदेवी ने इस बात का अनाउंस भी किया था कि वह जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। लेकिन श्रीदेवी की मौत के साथ सब धरा का धरा रह गया।
बता दें कि श्रीदेवी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश का सीक्वल करने जा रही थीं। 2012 में फिल्म का पहला पार्ट आया था और लोगों को भी फिल्म बेहद पसंद आई थी। फिल्म के सीक्वल के लिए श्रीदेवी ने गौरी शिंदे के साथ ली एक सेल्फी भी शेयर की थी।
जब श्रीदेवी से फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कैसी भी बात करना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने इस बात का इशारा जरुर कर दिया कि वह किसी प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंग्लिश-विग्लिंश का सीक्वल तो नहीं बन रहा लेकिन वह जल्द इस फिल्म में नजर आने वाली हैं।
बता दें कि इससे पहले रूप की रानी की तीन फिल्में ऐसी थी जो अभी तक रिलीज ही नहीं हुई हैे। श्रीदेवी की विनोद खन्ना और ऋषि कपूर के साथ फिल्म गर्जना तैयार थी लेकिन रिलीज नहीं हई। जबकि फिल्म जमीन भी आधी ही बन पाई थी। इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, विनोद खन्ना, संजय दत्त, रजनीकांत थे। वहीं साउथ एक्टर कमाल हसन और अमिताभ के साथ भी फिल्म ठंडे बस्ते में चली गईं।।