दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में सरकार के तेवर नरम हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज सभी अधिकारी यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई। आम आदमी पार्टी की सरकार बातचीत के जरिए अब सारा मामला सुलझाने की कोशिश में है। इससे पहले शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उपराज्यपाल से मिलने के बाद कहा था कि सरकार अधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत करने के पक्ष में है। केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अधिकारियों से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं शनिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मामले पर पूरी रिपोर्ट दी थी। गौरतलब है कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव से आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मारपीट की थी और इस मामले में दो ‘आप’ विधायकों को जेल भेजा गया।