आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहीं डेरा जमाए हुए हैं. वे यहां जनसभाएं करने के साथ विभिन्न मंदिरों में भी जा रहे हैं. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में अमित शाह ने सोमवार को कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं. सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासन कैसा होता है यह देखना है तो लोकसभा में इस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसदीय क्षेत्र में जाकर देखना चाहिए. मेरे पास कार्यकर्ताओं से फीडबैक आया है कि इतना पिछड़ापन कर्नाटक के किसी और क्षेत्र में नहीं है, जितना खड़गे साहब के स्वयं के क्षेत्र के अंदर है.
इससे पहले अमित शाह ने गन्ना किसानों से बातचीत के दौरान शाह ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष बार-बार यह कहते हैं कि भाजपा ने उद्योगों द्वारा लिये गए हजारों करोड़, लाखों करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए. इस चीज को मैं स्पष्ट करना चाहता हूं. मैं गारंटी से कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद किसी भी उद्योगपति द्वारा लिये गए कर्ज का एक पैसा भी माफ नहीं किया गया है.’
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी के पास कोई भी इस तरह का दस्तावेज है कि उद्योगों का कर्ज माफ किया गया है तो वह उसे सार्वजनिक करें. मैं जवाब देने और कर्नाटक के किसानों से माफी मांगने के लिए तैयार हूं. वह जो कह रहे हैं, गलत है.’