उत्तर प्रदेश
कानपुर में मधुमक्खियों के हमले से एक आदमी की मौत, 10 जख्मी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मधुमक्खी के हमले में से एक आदमी की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी सहित 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना जिले के गोविंद नगर के थानांतर्गत रतनलाल नगर इलाके की है। यहां जनरल मर्चेंट कारोबारी सतनाम मुंजवानी (60) के घर सोमवार को रिश्तेदार आए थे। सतनाम और उनकी पत्नी गौरी रिश्तेदार को छोड़ने घर से बाहर आए थे। वे घर के अंदर जाते इससे पहले ही मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। सतनाम के चेहरे पर 50 से ज्यादा मधुमक्खियां चिपक गईं। उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ दिखाई न देने से वह फर्श पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। वहीं उनकी पत्नी गौरी भी मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गईं।
दोनों पर मधुमक्खियों का हमला होते देख उनके रिश्तेदार प्रकाश और आस पड़ोस के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। पड़ोसियों ने कम्बलों के सहारे तीनों को बचाया, तब तक मधुमक्खियों ने कुछ पड़ोसियों को भी अपना शिकार बना लिया।
किसी तरह मधुमक्खियों को भगाया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने सतनाम को मृत घोषित कर दिया। गौरी को साकेत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
किसी तरह मधुमक्खियों को भगाया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने सतनाम को मृत घोषित कर दिया। गौरी को साकेत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।