व्यापार
विक्रम कोठारी के खिलाफ छह चार्जशीट दायर, कर चोरी के आरोप में लिया यह फैसला
आयकर विभाग ने कहा है कि रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ छह अरोपपत्र दायर किए गए हैं। विभाग ने कर चोरी के आरोप में यह कदम उठाया है। आयकर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लखनऊ की अदालत में आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोजन शिकायत दायर की गई है।
आयकर विभाग ने इससे पहले रोटोमैक समूह की चार अचल संपत्तियां अटैच की थी। उत्तर प्रदेश में विभिन्न बैंकों की शाखाओं में समूह के 14 खाते भी अटैच किए जा चुके हैं। ये संपत्तियां कर वसूली के लिए अटैच की गई हैं। समूह पर करीब 106 करोड़ रुपये कर बकाया है।
कानपुर स्थित समूह के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां सात बैंकों के कंसोर्टियम से 3695 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाला मामले की जांच कर रही हैं। सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, उसके निदेशक विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी साधना कोठारी, बेटे राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।