अन्तर्राष्ट्रीय

US की सलाह, सीमा पर तनाव को लेकर बातचीत करें भारत और पाक

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से सीमा पर जारी तनाव को लेकर बातचीत करने को कहा है।अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिये तनाव को कम करें। उनसे पूछा गया था कि क्या दोनों के बीच तनाव कम करने में अमेरिका भूमिका निभा सकता है। भारत और पाकिस्तान के मसले को अमेरिकी जनरल जोसफ वोटेल ने भी अमेरिकी संसद में उठाया। उन्होंने संसद के उच्च सदन सीनेट की समिति से कहा कि परमाणु ताकत वाले दोनों देश के बीच तनाव कम नहीं हो रहा।US की सलाह, सीमा पर तनाव को लेकर बातचीत करें भारत और पाक

चीन मामले पर नजर

नौअर्ट ने कहा कि हम चीन में राष्ट्रपति कार्यकाल की सीमा खत्म करने योजना और वहां हुए अन्य मामलों पर करीबी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि मजबूत संस्थाएं नेताओं से ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं।’ उन्होंने कहा कि मानवाधिकार और लोकतांत्रिक शासन को बढ़ावा देना अमेरिका की विदेश नीति का मूल तत्व है।

 

Related Articles

Back to top button