व्यापार

केनरा बैंक ने एक कंपनी के खिलाफ की CBI में शिकायत, 780 करोड़ के घपले का आरोप

एक और सरकारी बैंक केनरा बैंक ने कोलकाता की कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी आरपी इन्फोसिस्टम और उसके डायरेक्टरों के खिलाफ सीबीआई के पास नई शिकायत दर्ज कराई है। बैंक ने अपनी शिकायत में इनपर लोन फ्रॉड में हाथ होने का आरोप लगाया है। कंपनी ने बैंकों से कुल 780 करोड़ रुपये लिए हुए हैं।केनरा बैंक ने एक कंपनी के खिलाफ की CBI में शिकायत, 780 करोड़ के घपले का आरोप

बैंक की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में कंपनी और उसके डायरेक्टरों शिवाजी पांजा, कौस्तुभ रे, विनय बाफना पर दूसरे अफसरों के साथ मिलकर फ्रॉड करने का आरोप लगाया गया है। बैंक का आरोप है कि इन एंटिटीज ने फर्जी स्टॉक पोजिशंस और दूसरे जाली दस्तावेजों के आधार पर बैंकों के कंसॉर्शियम से लोन लिया था। 

कंपनी के खिलाफ नई शिकायत दर्ज कराए जाने की बात को केनरा बैंक के हेडक्वॉर्टर में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों ने सही बताया है। कंपनी के फर्जीवाड़े में केनरा बैंक के 40 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। शिकायत में कंपनी, उसके डायरेक्टरों और कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाया गया है। कंपनी के खिलाफ सीबीआई में शिकायत कोलकाता के एक बैंक अधिकारी ने दर्ज कराई है। 

Related Articles

Back to top button