उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिलखनऊ

अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए

लखनऊ। सैफई में शुक्रवार को होली के अवसर पर मुलायम परिवार की होली में कई रंग देखने को मिले। होली के मंच पर शिवपाल यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक साथ दिखाई दिए। इस दौरान यादव परिवार ने फूलों की होली भी खेली। अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए और उन्होंने उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में अनबन चल रही है। शिवपाल यादव ने कई बार दूसरी पार्टी लॉन्च करने या किसी और दल में शामिल होने की कोशिश भी की है। उत्तर प्रदेश के चुनाव के वक्त से ही शिवपाल यादव की अखिलेश यादव से मतभेद की बात सुर्खियों में थी।
मंच पर अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव को देखने के बाद तो वहां पर लोगों का उत्साह दोगुना हो गया। वहां पर बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अखिलेश.शिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मंच पर लगे पोस्टर में केवल अखिलेश और मुलायम की फोटो थी शिवपाल की नहीं। उसके बाद अखिलेश ने बैनर हटावा दिया। इस मौके पर सपा समर्थकों की होली की खुशी और दोगुनी हो गई जब शिवपाल सिंह यादव भी होली खेलने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मंच पर पहुंचे। सैफई में एक जमाने में कुर्ता फाड़ होली खेली जाती थी। बाद में मुलायम सिंह यादव ने कुर्ता फाड़ होली के स्थान पर फूलों की होली की नई परम्परा शुरू की। मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ गांव एवं आसपास के लोग बड़ी तादाद में फूलों की होली खेलने जाते हैं। समाजवादी पार्टी में चल रही घरेलू कलह के बीच यह पहला मौका था। जब होली खेलने परिवार एक साथ सैफई में इकट्ठा हुआ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब होने के कारण लखनऊ चले गए।

इस मौके पर मंच पर पहुंते ही अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। होली कार्यक्रम में शामिल होने के बावजूद राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामगोपाल यादव के मौजूद नहीं थे। पोस्टर व बैनर में डॉ रामगोपाल यादव की फोटो न होने पर कायकर्ताओं ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। अखिलेश यादव ने राम गोपाल की गैर मौजूदगी में कोई सफाई नहीं दी। चाचा शिवपाल के अपने साथ होने पर कहा कि हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए। समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद जाने के बाद अखिलेश यादव से नाराज चल रहे मुलायम सिंह यादव ने फिर इस बात को स्वीकार किया कि शिवपाल और अखिलेश का झगड़ा अब सिर्फ एक घंटे का रह गया है। जिस दिन हम तीनों बैठ जाएंगेए उस दिन झगड़ा खत्म हो जाएगा। सभी लोग पार्टी मजबूत करने को निकल पड़ेंगे। शिवपाल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं बेबुनियाद हैं। उन्होंने सैफई से लखनऊ रवाना होने से पहले कहा कि 2019 में सपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अब वह समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती प्रदान करने के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वह खुद की दम पर चुनाव लड़ेगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार ने जनता को छलने का काम किया है। बढ़ रही मंहगाई के चलते व्यापारी से लेकर आम आदमी कराह रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अभी लोकसभा तैयारियों में जुट जाएं और पार्टी को मजबूत करने का काम करें।

Related Articles

Back to top button