उत्तर प्रदेशराजनीति

बीएसपी-एसपी के साथ को राज बब्बर ने बताया ‘स्वार्थबंधन’

यूपी में लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी-एसपी के बीच हुए गठबंधन पर तंज कसते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने इसे स्वार्थबंधन बताया। वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि अक्षमता को सांप्रदायिकता से ढंकना चाहते है।बीएसपी-एसपी के साथ को राज बब्बर ने बताया 'स्वार्थबंधन'

मंगलवार को अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से रैली का विडियो शेयर करते हुए राज बब्बर ने लिखा, ‘जिनको मौके मिले उन्होंने धोखे दिए- अब अक्षमता को सांप्रदायिकता से ढंकना चाहते हैं। दूसरी तरफ दो दलों का स्वार्थबंधन- जनता को नहीं, पदों को निहारा जा रहा है। कांग्रेस इन चालबाजियों के बीच जनता जनार्दन से गठबंधन के लिए खड़ी है।’ इसे बीजेपी और एसपी-बीएसपी गठबंधन पर हमले के रूप में देखा जा रहा है। 
सोमवार को गोरखपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुरहीता करीम के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर गोरखपुर में चुनावी रैली संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर यह करती रहेगी। जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है।’ 

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में साथ आकर और एकजुट होकर लड़ने को लेकर दबाव में है। 

Related Articles

Back to top button