उत्तर प्रदेश में सीएनजी 3.50 रुपये सस्ता
लखनऊ। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले हुए, जिसमें उत्तर प्रदेष में सीएनजी पर वैट की दर घटाकर 10 फीसदी करने का महत्वपूर्ण फैसला भी शामिल है। इससे प्रदेश में सीएनजी 3.50 रुपये सस्ती हो जाएगी। यह फायदा राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के बाद लोगों को मिलेगा। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इससे निजी क्षेत्रों में मंडी स्थापित करनेए मंडी खोलने किसानों से सीधी खरीद और किसानों को सीधे सामान बेचने की सुविधा दी गई है।
कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा फेस थर्ड और फेस 4 में विक्रय किए जाने के लिए पावर कारपोरेशन से पावर सेल एग्रीमेंट को मंजूरी दी गई। इसी तरह निरूशुल्क बोरिंग गहरी बोरिंग मध्य गहरी बोरिंग योजनाओं के प्रावधानों में संशोधन किया गया है।