नीरव मोदी के ‘रिदम हाउस’ को खरीदना चाहते हैं आनंद महिंद्रा, ईडी अफसरों से मिले
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के देश से बाहर जाने के बाद ईडी ने उनकी करीब 5000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली. अब इस संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस बाबत ईडी के कुछ अफसरों से मुलाकात की है.
आनंद महिंद्रा मंगलवार को ईडी के कुछ अफसरों से मिले थे, उन्होंने मुंबई स्थित रिदम हाउस (Rhythm House) की नीलामी प्रक्रिया के बारे में बात की. रिदम हाउस को नीरव मोदी ने 2016 में 32 करोड़ रुपए में खरीदा था, ये दक्षिण मुंबई के काला घोड़ा इलाके में है. नीरव मोदी इस जगह पर एक रिटेल शोरूम खोलना चाहते थे.
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के खुलासे के बाद ईडी ने नीरव मोदी की संपत्तियों को अटैच किया है. इन्हीं में से एक रिदम हाउस भी है. अभी कुछ ही दिन पहले आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इच्छा जताई थी कि वह रिदम हाउस को एक म्यूज़िक परफॉर्मेंस वेन्यू के तौर पर तब्दील करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि 12700 करोड़ रुपए के इस घोटाले के बाद नीरव मोदी देश से बाहर हैं. ईडी लगातार उनपर कार्रवाई कर रही है. वहीं भारत सरकार की तरफ से भी नीरव मोदी को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. हाल ही में ईडी को नीरव मोदी के विदेशी खातों की जानकारी मिलनी शुरू हो गई है.