अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बने गौतम गम्भीर

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 सत्र में गौतम गम्भीर को दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनाया गया है। गौतम ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स की फिर से कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है, इस तरह की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिये शहर में इस खेल को वापस देने का एक तरीका है। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम में मौजूद खिलाड़ियों से हम बहुत अच्छी टीम साबित होंगे।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय बल्लेबाज की अगुवाई में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो आईपीएल खिताब अपने नाम किये। दो बार की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ियों के इस ग्रुप में काफी सम्भावनायें हैं और हमें इन सम्भावनाओं को लगातार प्रदर्शन में तब्दील करना होगा। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने उनकी नियुक्ति के बारे में कहा कि गौतम काफी लंबे समय से शानदार नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अन्य टीमों के साथ अपने कार्यकाल में खुद को शीर्ष कप्तानों में से एक साबित किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने गौतम गम्भीर की नियुक्ति की घोषणा की, इस मौके पर उनकी टीम के साथी नमन ओझा और मनजोत कालरा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button