नयी दिल्ली (एजेंसी)। देश में मूर्ति तोड़ने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तमिलनाडु में भीमराव अम्बेडकर और केरल में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने की खबर मिली हैं। गौरतलब है कि त्रिपुरा में व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गयी थी। और तमिलनाडु में भीमराव अम्बेडकर और केरल में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ दी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार केरल के कन्नूर जिले में अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और फरार हो गए। वहीं चेन्नई के पेरियार नगर में भी कुछ अजारक तत्वों ने बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पेंट फेंका और फरार हो गए। दोनों की मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पिछले दो तीन दिन से राजनीतिक हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाये जाने को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच दक्षिण कोलकाता में वामपंथी संगठन रैडिकल के कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी की मूर्ति तोड़ दी।