पीएम का खास उपहार पाकर उत्साहित हुईं महिलाएं, कहा- कोटि कोटि धन्यवाद!
इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कई महिलाओं के लिए और भी खास हो गया और इसका श्रेय जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिन्होंने व्यक्तिगत तौर पर ट्विटर प्लेटफॉर्म पर सक्रिय महिलाओं को फॉलो करना शुरू किया है। प्रधानमंत्री को अपने फॉलोअर्स की लिस्ट में देखने के बाद महिलाओं की खुशी और प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा।
8 मार्च की शाम को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर सक्रिय रहने वाली पत्रकार, समाजसेवी और कमेंटेटर समेत विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को एक नोटिफिकेशन मिला जिसे खोलते ही सहसा उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेरिफाइड हैंडल से इन्हें फॉलो किए जाने का नोटिफिकेशन था। हावर्ड इंडिया रिसर्च में काम करने वाली ऐसी ही एकऐसी एक ट्वीटर यूजर अनन्या अवस्थी ने अपने टाइमलाइन पर लिखा पीएम मोदी की फॉलोइंग उनके लिए प्रेरणास्रोत है जिससे वे देश के निर्माण और फायदे के लिए स्वार्थरहित सेवा जारी रखेंगे।
एक अन्य यूजर जागृति गुप्ता ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में प्रधानमंत्री को धन्यवाद अदा किया है। उन्होंने टवीटर पर लिखा है, ‘आज वो हो गया, जो हमने सोचा भी नही था। इतनी जल्दी आपका आशीर्वाद मिलेगा, हमने सोचा न था। कोटि-कोटि धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी। आपकी फ़ोटो देख कर भी यकीन नहीं हुआ था मुझे, फिर जब ब्लू टिक देखा,तब यकीन हुआ। धन्यवाद माननीय’
प्रधानमंत्री मोदी को विशेष अवसरों पर एक्टिव ट्विटर यूजर्स को फॉलो करने की आदत रही है और यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अलग नहीं था।