अजब-गजब

इसे कहा जा रहा है दुनिया की सबसे तीखी आइसक्रीम

दुनियाभर में बहुत से ऐसे लोग है जो आइसक्रीम के शौकीन है सभी को आज के समय में आइसक्रीम से प्यार है लेकिन क्या कभी ऐसी आइसक्रीम खाई है जो तीखी हो?? जी हाँ तीखी दरअसल में आज हम एक ऐसी ही आइसक्रीम के बारे में बात करने जा रहें है जो तीखी है। दरअसल में स्कॉटलैंड के Aldwych Cafe ने एक स्पेशल आइसक्रीम लॉन्च की है जिसका नाम ‘Respiro Del Diavolo’ या ‘Breath of The Devil’ है। यह आइसक्रीम Traditional Italian Recipe के अनुसार बनाई गई है और इसे केवल 18 वर्ष के ऊपर के लोग ही खा सकते हैं।इसे कहा जा रहा है दुनिया की सबसे तीखी आइसक्रीम

इस आइसक्रीम को लेकर कैफे के ओनर ने बताया कि इटली में Devil’s Bridge नामक एक जगह है और वहां पर एक ऐसा परिवार है जो साल में केवल एक ही बार मिलता है। उस समय वो परिवार सालभर में हुए उनकी ज़िन्दगियों के किस्से के बारे में बातें करते थे। अब उस वक्त जब परिवार में किसी भी पुरुष को अपनी बहादुरी दिखानी होती थी तो वो ये आइसक्रीम खाता था, जो बहुत तीखी होती है। आपको बता दें कि उस Bridge के ऊपर ही इस आइसक्रीम का नाम Breath of The Devil रखा गया है। इस आइसक्रीम को आप केवल इटली और स्कॉटलैंड में ही खा सकते है क्योंकि उसके अलावा ये कहीं नहीं मिलती।

Related Articles

Back to top button