मेरठः ट्रांसफॉर्मर पर गिरी हाइटेंशन लाइन, चपेट में आए एक युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेंथाना इंचौली अंतर्गत घरों में रविवार दोपहर ट्रांसफॉर्मर पर हाइटेंशन लाइन गिरने से हाई वोल्टेज करंट पहुंच गया। इससे घरों में बिजली के उपकरण धमाके से फट गए और एक घर में आग लग गई। इस दौरान मोबाइल को चार्ज पर लगा रहे एक युवक की बिजली की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई।
धमाके के साथ फटने लगे उपकरण
इंचौली गांव के पास रविवार दोपहर 11 हजार की हाइटेंशन लाइन अचानक टूटकर गांव में बिजली सप्लाई के लिए रखे ट्रांसफॉर्मर पर गिर गई। इससे गांव के घरों में हाई वोल्टेज करंट पहुंच गया। उपयोग किए जा रहे बिजली के उपकरण धमाके के साथ फटने लगे।
इस दौरान कुआ पट्टी में सत्येंद्र पुत्र अशोक अपना मोबाइल चार्ज पर लगा रहा था। हाई वोल्टेज की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था। इसके अलावा गांव की बिरजो, साहिबा और इमराना करंट की चपेट मे आकर गंभीर रूप से झुलस गईं। गांव के एक घर में टीवी फटने से आग लग गई, जिसे गांववालों ने बुझाया।
शव हाइवे पर रख जाम लगाया
बिजली विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बिजली विभाग की ओर से सत्येंद्र के परिजनों को पांच लाख का चेक दिया गया। विभाग के चीफ इंजिनियर एसबी यादव ने बताया घटना की जांच की जाएगी और गांववालों की हरसंभव सहायता की जाएगी। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसी तीनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामूली रूप से झुलसे लोगों को प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।