अद्धयात्म

नवरात्रि पर जब मिलने लगे ऐसे शुभ संकेत, मां दुर्गा की मिलती है विशेष कृपा

18 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरु होंगे जो 25 मार्च को रामनवमी तक रहेगी। साल में दो बार नवरात्रि आते हैं। पहला चैत्र मास में नवरात्रि जबकि दूसरा शारदीय नवरात्रि। दोनों ही नवरात्रों में देवी मां के नौ रुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में अगर आप किसी मनोकामना के साथ माता की विधिवत पूजा-पाठ करते हैं तो मां दुर्गा आपको कुछ ऐसे संकेत देती हैं जिससे आसानी से जाना जा सकता है कि माता की कृपा आप के ऊपर हुईं है या नहीं। आइए जानते हैं कुछ संकेतों के बारे में।नवरात्रि पर जब मिलने लगे ऐसे शुभ संकेत, मां दुर्गा की मिलती है विशेष कृपा
नवरात्रि में अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो समझिए माता आपकी पूजा से प्रसन्न है और बहुत जल्द आपके घर धन-संपदा आने वाली है।
नवरात्रि में अगर आपको रास्ते में कहीं जाते हुए सोलह श्रृंगार में कोई महिला दिखाई दे जाए तो समझिए आपकी सारी परेशानियां खत्म होने लगेगी और आने वाले दिनों में आप के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
 नवरात्रि के अवसर पर अगर सुबह सुबह नारियल या कमल का फूल दिखाई दे जाएं तो समझिए आपके ऊपर माता दुर्गा की कृपा होने वाली है।

Related Articles

Back to top button