बॉलीवुड के टॉप सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण फिर अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में हैं। सोमवार को आदित्य ने अंधेरी वेस्ट में अपनी मर्सडीज कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
आदित्य के ऊपर धारा IPC 279 और 338 लगाई गई है। बेल मिलने के बाद आदित्य पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। कुछ देर जेल में रहने के बाद उन्हें बेल भी मिल गई। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की हालत गंभीर है। वहीं रिक्शा में बैठी 32 साल की महिला को मामूली चोटें आई हैं।
64 साल के ऑटो ड्राइवर को कोकिलाबेन अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। आदित्य नारायण का भी मेडिकल टेस्ट करवाकर यह चेक किया गया कि कहीं उन्होंने शराब तो नहीं पी रखी थी लेकिन रिजल्ट निगेटिव आए।
यह घटना लोखंडवाला में इंद्रलोक बिल्डिंग के पास की है। एक्सीडेंट के बाद आदित्य खुद अपनी गाड़ी से घायल महिला को अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन ड्राइवर और महिला ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी।
यह पहली बार नहीं है जब आदित्य अपनी हरकतों के कारण बदनाम हुए हों। इससे पहले पिछले साल आदित्य का एक एयरलाइन के स्टाफ मेंबर को धमकाने और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वीडियो लीक हुआ था।