आगरा के कॉलेज में छात्रों को पिस्टल के दम पर कराई गई नकल!
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में पिस्टल के दम पर नकलकराए जाने का मामला सामने आया है। इसका विडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति परीक्षा कक्ष में पिस्टल लेकर घुसता दिख रहा है। विडियो में साफ है कि छात्रों के पिस्टल के दम पर नकल कराई जा रही है। कोई अन्य छात्र मुंह न खोले उसके लिए पिस्टल का प्रयोग हो रहा था।
यूनिवर्सिटी सूत्रों की मानें तो बाजीराव कॉलेज, मनोरमा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नॉलजी, एसएस मेमोरियल कॉलेज, केआर इंस्टिट्यूट और चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के 2000 से ज्यादा छात्र कृष्णा अकादमी में परीक्षा दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि अब दूसरी कमिटी केंद्र पर सामूहिक नकल की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। कॉलेज को भेजे गए नोटिस में उसने उस व्यक्ति के बारे में भी पूछा गया है जो परीक्षा कक्ष में पिस्टल लेकर घूम रहा था। उनसे यह जवाब भी मांगा गया है कि जब उनके यहां इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था तो उन्होंने उनके कॉलेज को परीक्षा केंद्र क्यों बनाया? इधर कृष्णा अकादमी के मैनेजर अजय तोमर ने मामले की जांच कराने को कहा है।