व्यापार

भारतीय बैंकों में हर घंटे होती है 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय बैंकों को ‘धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े’ से हर घंटे 1.6 करोड़ रुपये का नुकसान होता है.इससे कुल धन का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा बर्बाद हो जाता है.इसमें सरकारी बैंकों के मामले सर्वाधिक हैं. जबसे पीएनबी का घोटाला सामने आया है, तब से विभिन्न बैंकों में हो रहे घोटाले भी सामने आ रहे हैं.इसमें कहीं सरकारी बैंकों के तो कहीं निजी बैंक के मामले भी सामने आए हैं.बैंकों में हर घंटे होती है 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी

इस मामले में बैंकों द्वारा शिकायत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने इन धोखाधड़ियों को 8 श्रेणी में बांटा है.वर्ष 2014-15 से लेकर 2016-17 के पिछले तीन वर्षों में बैंकों के कुल 42,276 करोड़ रुपये डूब गए.विशेषज्ञ इसे व्यवस्था की बड़ी खामी बताते हैं,जिनमें सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षण उत्तरदायी है.इसमें फर्जी दस्तावेजों और बैंकों में झूठे दावों के जरिए धोखा दिया जाता है.

उल्लेखनीय है कि अब तक सामने आए 7,505 मामलों जिसमें से 4,702 सरकारी और 2,803 निजी बैंकों के थे,को कुल 42,226 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई.इनमे से 37,583 करोड़ रुपये (89 फीसदी) सरकारी बैंकों को और निजी बैंकों को 4,683 करोड़ रुपये की चपत लगी.एसबीआई को सर्वाधिक 5,743 करोड़ रुपये का चूना लगा.

Related Articles

Back to top button