नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मर्डर केस की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानि कि एसआईटी का गठन किया जाएगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुनंदा का बिसरा जांच के लिए अमेरिका या लंदन की किसी लैब में भेजा जा सकता है ताकि पता चल पाए कि हत्या के लिए किस जहर का इस्तेमाल किया गया था। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या शशि थरूर से भी पूछताछ की जाएगी तो उन्होंने कहा कि,”जो भी आवश्यक होगा वो किया जाएगा।” माना जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही कांग्रेस नेता शशि थरूर से पूछताछ कर सकती है। साथ ही इस केस से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ संभव है। बस्सी ने कहा कि,” पुलिस हर वो जरूरी कदम उठाएगी जो जांच के लिए जरूरी होंगे। हमने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम बनाई है।” गौरतलब है कि 17 जनवरी 2014 में सुनंदा पुष्कर की लाश दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मिली थी। उस वक्त भी हत्या की आशंका जताई गई थी लेकिन बाद में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था।