लखनऊ : प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खन्नौत नदी से मछली के शिकार के दौरान जाल में एक कछुआ फंस गया। बेहद दुर्लभ प्रजाति के कछुआ का वजन करीब पंद्रह किलोग्राम है। कछुआ की पीठ पर काफी बड़ा कूबड़ उभरा हुआ है। इस कछुआ के पीठ पर उभरे कूबड़ को लोग शिवलिंग मान कर दर्शन कर रहे हैं। इस कछुआ को लालपुल मोक्षधाम के चौकीदार रामबली ने शिकार से खरीदा है, चौकीदार ही कछुआ को संरक्षित किए हुए हैं।
चौकीदार रामबली ने बताया कि उसने पहली बार ऐसे कछुए को देखा, जिसकी पीठ पर कूबड़ है। रामबली ने बताया कि लोग कूबड़ को शिवलिंग मान कर दर्शन करने आ रहे हैं। कछुए के संबंध में अभी कोई भी जीव विज्ञानी सही जानकारी नहीं दे सका है, लेकिन जीव विज्ञानी कछुए के संबंध में जानकारी जुटाने में लगे हैं।