उत्तर प्रदेश
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय
विश्व प्रसिद्ध इस धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई। आगे पढ़िए शुभ मुहूर्त…
नवरात्रि की शुभ अवसर पर तीर्थपुरोहितों द्वारा रविवार को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया।
धाम के कपाट 18 अप्रैल खुलेंगे। कपाट खुलने के समय दोपहर 1.15 बजे निकला है। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त 23 मार्च को निकाला जाएगा। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री की डोली शीतकालीन पड़ाव मुखवा से 17 अप्रैल को 11:45 बजे अभिजीत मुहूर्त पर गंगोत्री के लिए रवाना होगी।
डोली यात्रा रात्रि विश्राम भैरव घाटी में करेगी। इसके बाद 18 अप्रैल दोपहर 1:15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।