रेलवे में 90 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो उससे पहले सावधान हो जाएं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कहा है और युवाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, रेलवे ने अपनी वेबसाइट और तमाम अखबारों में विज्ञापन जारी कर उम्मीदवारों को संदेश दिया है कि वह रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले लोगों के झांसे में ना आएं। साथ ही रेलवे ने कहा है कि रेलवे भर्ती परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड है और सेलेक्शन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया में मैनुअल कुछ भी नहीं होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) बिना किसी गड़बड़ी और पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी उम्मीदवारों से कहा कि, आप रेलवे में नौकरी योग्यता के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष है। चयन सिर्फ योग्यता के आधार पर ही होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा, ‘बेइमानों, दलालों, ठगों से सावधान रहें। जो गैर-कानूनी तरीके से नौकरी दिलाने के झूठे वायदे करके उम्मीदवारों को गुमराह कर सकते हैं। लिखित परीक्षाओं के लिए ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया जाता है और मूल्यांकन कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा किया जाता है।’
रेलवे ने आगे कहा, ‘रेलवे भर्ती बोर्ड न तो कोई कोचिंग क्लास संचालित करता है और न ही संदर्भ के लिए किसी पुस्तक का सुझाव देता है। भर्ती या ट्रेनिंग के लिए किसी व्यक्ति या एजेंसी को प्राधिकृत नहीं किया गया है।’
अगर कोई कोई जालसाज आपको रेलवे में नौकरी दिलाने का ऑफर दे तो फौरन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं। सलाह के लिए 0172-2730093 पर भी कॉल कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए rrbcdg.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।