मनोरंजन
कटरीना और वरुण सबसे बड़ी डांसिंग फिल्म में साथ नजर आएंगे

कटरीना और वरुण धवन के फैंस काफी समय से दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना चाहते हैं। अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। दोनों ही एक्टर्स डांसिंग स्किल्स में जबरदस्त हैं। ऐसे में अब दोनों सबसे बड़ी डांसिंग फिल्म में एक साथ आ रहे हैं। 

जी हां, दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी डांसिंग फिल्म होगी। रेमो डिसूजा निर्देशित यह फिल्म है ‘ABCD 3’। हालांकि इस बारे में रेमो ने कुछ भी ज्यादा कहने से इनकार कर दिया है। बता दें कि, ABCD सीरीज की पहली दोनों फिल्मों को रेमो डिसूजा ने ही डायरेक्ट किया था।
रेमो ने कहा कि, ‘इस फिल्म के साथ मैं वरुण धवन को डायरेक्ट करूंगा। वरुण इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड डांसर में से एक हैं और कटरीना का डांस तो हम सबने देखा ही है वह एक वर्सेटाइल डांसर हैं।’
इस फिल्म को टी-सीरिज प्रोड्यूस करेगी। प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने वरुण और कटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘दोनों टैलेंटेड और काफी मेहनती हैं। वरुण एक जबरदस्त एंटरटेनर हैं और कटरीना अपने डांस मूव्स से पहले ही सबको दीवाना बना चुकी हैं। ऐसे में दर्शक दोनों को एक साथ जरूर देखना चाहेंगे।’ यह फिल्म 8 नवंबर 2019 में रिलीज होगी।
बता दें कि, कटरीना इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना भी हैं। वहीं वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ है। जो 13 अप्रैल को रिलीज होगी।