58 रन पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम, 130 साल बाद बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ऑकलैंड के मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. लेकिन इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन मेहमान टीम के खिलाफ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी.
दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट के पहले ही सेशन में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने सरेंडर कर दिया और वो महज 58 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम महज 20.4 ओवर में ऑल आउट हो गई और उसके 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके.
130 साल बाद इतने कम स्कोर पर आउट हुई इंग्लैंड
टेस्ट क्रिकेट में यह इंग्लैंड की टीम का पिछले 130 साल में सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड की टीम साल 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर महज 53 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
लेकिन न्यूजीलैंड से लिया बदला
आपको बता दें कि साल 1955 में इंग्लैंड ने इसी ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड को महज 26 रनों पर ही ढेर कर दिया था. तब न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 27 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी. लेकिन आज 63 साल बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 58 रन पर ऑल आउट कर अपना बदला पूरा कर लिया और ऑकलैंड का मैदान ही इसका गवाह बना. टेस्ट क्रिकेट में सबसे न्यूनतम स्कोर 26 रन है, जो आज भी न्यूजीलैंड के नाम है.
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउथी ने 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 20.4 ओवर में आउट हो गई. इंग्लैंड के 9 विकेट सिर्फ 27 रन पर गिर गए थे और उस पर टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन क्रेग ओवरटन की 33 रनों की पारी ने इंग्लैंड को इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचा लिया.
इंग्लैंड की अबतक की टेस्ट पारियों के सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो उनका खराब स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है. जनवरी, 1887 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 45 रन बनाए थे.
इसके अलावा 1994 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने 46 रन बनाए थे. वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. साल 1955 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 26 रन बनाए थे. वहीं इस लिस्ट में दूसरा स्थान साउथ अफ्रीका का है, जिसनें 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन बनाए थे.