लखनऊ : उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने रिटायर होनहार कर्मियों को फिर से संविदा पर नौकरी देगा। रिटायर कर्मचारियों को रेलवे कंट्रोल रुम व पूछताछ केन्द्रों पर तैनात करने की तैयारी कर रहा है। रेलवे के कंट्रोल रुम में कर्मचारियों की कमी और नए कर्मचारियों को रेल संचालन के गुर सीखने के लिए रेलवे अपने रिटायर कर्मचारियों को फिर से नौकरी देने जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इनमें अधिकतर कर्मचारियों को ट्रेन संचालन के लिए बने कंट्रोल रुम या फिर पूछताछ केन्द्रों व आरक्षण केन्द्रों पर तैनात किया जाएगा।
इससे नए कर्मचारियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। रेलवे इनको वेतन के रुप में इनके मूल वेतन का आधा भुगतान किया जाएगा। वहीं, नौकरी के लिए काफी संख्या में रिटायर कर्मचारियों के आवेदन आ रहे हैं। रेलवे अधिकारी रिटायर कर्मचारियों के आवेदनों के साथ उनका पुराना रिकार्ड व कार्यशैली जांच रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार से पूर्वोत्तर रेलवे में भर्ती को लेकर इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रिटायर कर्मचारियों को रेल टिकट चेकिंग या फिर कैश डिलिंग वाले विभागों में तैनात नहीं किया जाएगा।