शोक व्यक्त करने ओबामा पहुंचे फ्रांसिसी दूतावास
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फ्रांस के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए फ्रांसिसी दूतावास पहुंचे और कहा कि पेरिस में हुए आतंकी हमले की पष्ठभूमि में अमेरिकी लोग फ्रांसिसी लोगों के साथ खड़े हैं। फ्रांसिसी दूतावास में शोक पुस्तिका में ओबामा ने लिखा, पेरिस में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद, मैं सभी अमेरिकियों की ओर से फ्रांस के लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और एकजुटता की भावना को व्यक्त करता हूं। कल एरिजोना से लौटते हुए फ्रांसिसी दूतावास जाने वाले ओबामा ने कहा, शताब्दियों तक सहयोगी रहे देशों के रूप में हम न्याय और जीवन जीने के अपने तरीके की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने फ्रांसिसी भाइयों के साथ एकजुट होकर खड़े हैं। कुछ क्षण का मौन रखने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, हम यह जानते हुए एकसाथ आगे बढ़ते हैं कि आजादी और हमारे आदर्शों के साथ आतंक का कोई मेल नहीं है। हमारे आदर्श दुनिया को प्रकाशित करते हैं। एजेंसी