स्पोर्ट्स

विश्व कप टीम से ब्रावो, पोलार्ड की छुट्टी!

bravo-pollardपोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज प्लेअर्स एसोसिएशन के दीर्घकालीन अध्यक्ष रहे दीनानाथ रामनारायण के मुताबिक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम से पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो तथा हरफनमौला खिलाड़ी कीरन पोलार्ड को बाहर करने का फैसला कर लिया है। वर्ष 2001 से 2012 तक वेस्टइंडीज प्लेअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे रामनारायण ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, ‘‘इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ड्वेन ब्रावो और पोलार्ड को विश्व कप के लिए कैरेबियाई टीम में जगह नहीं मिलेगी।’’ रामनारायण ने हालांकि अपने इस खबर के सूत्र का जिक्र नहीं किया है। वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक उसने जब कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड से सम्पर्क किया तो इस खबर की न तो पुष्टि की गई और न ही इसका खंडन किया गया। इतना जरूर कहा गया कि टीम का चयन दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले टी-20 मुकाबले के बाद होगा और इसकी घोषणा यदि शुक्रवार को नहीं हो सकी तो शनिवार को जरूर होगी।
पोलार्ड और ब्रावो ने इस सम्बंध में कोई बयान नहीं जारी किया है। दोनों तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम के साथ हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रावो को बतौर कप्तान भारत दौरे से टीम को वापस लाने की सजा मिल सकती है। कैरेबियाई टीम बोर्ड के साथ जारी वेतन विवाद के कारण नवम्बर में एकदिवसीय सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। बीते महीने क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ब्रावो, पोलार्ड और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी को दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया था और गैरअनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर को कप्तान नियुक्त किया था। सैमी को हालांक बाद में टीम में शामिल किया गया था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button