ट्रंप से अफेयर पर बोली पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स, मुझे चुप रहने के लिए धमकी दी गई
अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने रविवार (25 मार्च) को दावा किया कि उसे सबके सामने एक व्यक्ति ने धमकी दी थी, उससे कहा गया था, ‘ट्रंप को अकेला छोड़ दो.’ सीबीएस न्यूज मैगजीन ’60 मिनट्स’ में एंडरसन कूपर से बातचीत के दौरान उन्होंने यह कहा. स्टॉर्मी डेनियल्स, जिनका वास्तविक नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड ने लॉस वेगास की पार्किंग लॉट में 2011 की उस घटना को फिर से याद किया जिसे द गार्जियन ने रिपोर्ट किया था. स्टॉर्मी डेनियल्स अपनी छोटी बेटी के साथ फिटनेस क्लास के लिए जा रही थी, तभी उसे किसी व्यक्ति ने प्रस्ताव दिया.
डेनियल्स ने घटना को याद करते हुए कहा, एक व्यक्ति ने मेरे पास आकर मुझसे कहा, ट्रंप को अकेला छोड़ दो, कहानी को भूल जाओ. यह वही वक्त था जब उसे शारीरिक हिंसा के जरिए कथित धमकी दी गई.’ डेनियल्स ने आगे कहा कि उस व्यक्ति ने जिसकी पहचान मैं नहीं कर सकती, ने झुककर मेरी बेटी की तरफ देखा और कहा, ‘वह एक नन्ही सी खूबसूरत लड़की है और अगर ऐसे में उसकी मां के साथ कुछ होता है यह बेहद अफसोसजनक होगा.’ डेनियल्स के मुताबिक, इतना कहने के बाद वह व्यक्ति गायब हो गया.’
पोर्न स्टार ने ट्रंप के वकील से लिए धन को लौटाने की पेशकश की
अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी से लिए 130,000 डॉलर को लौटाने की पेशकश की है, जिसे उन्हें ट्रंप के साथ कथित यौन संबंधों पर चुप्पी साधने के लिए (हश एग्रीमेंट) दिया गया था. स्टॉर्मी का कहना है कि वह इस धन को लौटाकर इस कथित ‘हश एग्रीमेंट’ से मुक्त होकर अपनी बात खुलकर कहना चाहती हैं. यह कथित संबंध उस समय के हैं जब ट्रंप राष्ट्रपति नहीं थे. सीएनएन के मुताबिक, फरवरी में अटॉर्नी माइकल कोहेन ने कहा था कि उन्होंने डेनियल्स को 130,000 डॉलर भुगतान किए थे, जो उनका अपना धन था. डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है.
कथित रूप से राष्ट्रपति चुनाव के पहले ट्रंप के साथ यौन संबंधों को लेकर चुप्पी साधने के एवज में उन्हें ये डॉलर दिए गए थे. कोहेन और व्हाइट हाउस, दोनों ने ट्रंप और क्लिफोर्ड के बीच किसी भी यौन संबंध की बात से इनकार किया है. क्लिफोर्ड के अटॉर्नी माइकल एवेनात्ती ने बीते 12 मार्च को कोहेन को एक पत्र भेजकर 16 मार्च तक राष्ट्रपति द्वारा प्राधिकृत खाते में 130,000 डॉलर डालने की पेशकश की.
पोर्नस्टार ने ‘हश एग्रीमेंट’ को लेकर ट्रंप पर किया मुकदमा
स्टॉर्मी डेनियल्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कथित रूप से एक मुकदमा दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके प्रेम संबंधों की अफवाह पर शांत रहने के लिए ट्रंप ने कभी भी किसी ‘चुप रहने वाले समझौते’ (हश एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर नहीं किए थे. एनबीसी न्यूज के मुताबिक, स्टोर्मी ने बीते 6 मार्च को लॉस एंजलिस में मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया था कि गैर प्रकटीकरण समझौता अवैध है और वह ट्रंप के साथ गुप्त मुलाकातों पर सार्वजनिक चर्चा करने के लिए स्वतंत्र हैं.
2006 और 2007 में बने थे स्टॉर्मी और ट्रंप में संबंध
स्टॉर्मी ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने उनके साथ शारीरिक संबंध वर्ष 2006 और 2007 में बेवर्ली हिल्स के होटल और लेक तेहो जैसे स्थान पर बनाए थे. स्टॉर्मी और ट्रंप दोनों के वकील माइकल कोहेन ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, समझौते में ट्रंप की पहचान डेविड डेन्नीसन के नाम से हुई, जबकि स्टोर्मी को पेग्गी पीटरसन के नाम से संबोधित किया गया था. मुकदमे के तहत ट्रंप के बारे में न बोलने के लिए स्टॉर्मी को 130,000 डॉलर दिए गए थे. स्टॉर्मी ने दावा किया कि कोहेन ने चुप रहने के लिए उनके साथ जोर जबरदस्ती की और अब वह दोबारा से लड़ाई लड़ रही हैं.