अद्धयात्म
हनुमान जयंती: हर हनुमान भक्त को जरूर करना चाहिए ये 5 उपाय

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत शुभ दिन माना जाता है। इस बार 31 मार्च को हनुमान जयंती है। चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्म हुआ है। हनुमान जी से मन माफिक फल प्राप्त करने के लिए इस दिन कुछ उपाय करना बहुत कारगर होता है। शनिवार के दिन हनुमान जयंती होने के कारण बेहद खास संयोग बन रहा है।
हनुमान जयंती पर बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए चोला जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे आपकी मनोकामना पूरी होती है।
हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर जरूर जाएं। सरसों के तेल का दिया और बूंदी के लड्डू रखकर हनुमानजी का पाठ करें।
सफलता प्राप्त करने के लिए हनुमान जी को पान का पत्ता और लौंग अर्पित करें।
गुलाब का फूल और माला चढ़ाने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते है जिससे मनचाहा फल प्राप्त होता है।
अगर आप धन संबंधी कारणो से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखें।