स्पोर्ट्स

6 साल के बालक की गेंदबाजी देखकर शेन वार्न भी चौंक गए

विश्व के सबसे बड़े लेग स्पिनरों में से एक शेन वार्न को भारत में एक 6 साल के बच्चे ने अपनी गेंदबाजी से इस कदर हैरत में डाल दिया कि वार्न भी कह उठे गजब है यह जूनियर बॉलर। इस 6 वर्षीय बच्चे की गेंदबाजी की जमकर तारीफ़ करते हुए शेन ने कहा कि ये लड़का गजब की स्पिन डालता है। लेग स्पिन, फ्लिपर, गुगली, स्लाइडर सारी की सारी डिलीवरी है इसके पास। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा का रहने वाला ये 6 साल के अली मिकेल पूरी तरह शेन वॉर्न की कॉपी करता है।

<

इस वायरल वीडियो में ज्यादातर कमेंट्स में भी लोग उसे शेन वॉर्न का डुप्लीकेट कह रहे हैं। दिलचस्प है कि यह वीडियो शेन वॉर्न के पास भी पहुंच गया। शेन वॉर्न खुद इस बच्चे का वीडियो देखकर दंग रह गए और उसकी जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया। वार्न ने ट्वीट कर कहा, एकदम गजब। 6 साल की उम्र में जिस तरह से तुम्हारे हाथ से गेंद छूट रही है, वो हिला देना वाला है। ऐसे ही और बढ़िया करते रहो। शेन वॉर्न ने इसके साथ ही इस बच्चे को एक टिप देते हुए कहा बॉलिंग आर्म को थोड़ा और ऊपर रखने की।

Related Articles

Back to top button