अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीय

वह जांबाज जो चीन के शिकंजे से बचाकर दलाई लामा को भारत लाया

नई दिल्ली (एजेंसी) : वह जांबाज जो दलाई लामा को चीन के शिकंजे से बचाकर भारत लाया। असम राइफल के रिटायर्ड हवलदार नरेंद्र चंद्र दास 31 मार्च को होने वाले थैंक्यू इंडिया इंवेंट में शामिल होंगे, 79 साल के नरेंद्र चंद्र दास और कोई नहीं बल्कि वह शख्स हैं जो 1959 में दलाई लामा को चीनी हमले से बचाकर तिब्बत से भारत लाए थे, दलाई लामा को भारत आए हुए 60 साल पूरे होने पर तिब्बत सरकार 31 मार्च को थैंक्यू इंडिया इवेंट आयोजित कर रही है, पहले यह आयोजन दिल्ली में होने वाला था, लेकिन अब ये हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होगा। इससे पहले 2017 में जब दलाई लामा दास से मिले तो फूट-फूटकर रोने लगे थे, उस दौरान वह दास से एक समारोह में मिले थे।
1959 में चीन ने दलाई लामा को बंधक बनाने की कोशिश की थी जिसके बाद उन्होंने वहां से भारत आने का फैसला किया, उस समय वो नरेंद्र दास और उनका ग्रुप ही था जो दलाई लामा की जान बचाकर उनको सुरक्षित भारत लाए थे, नरेंद्र चंद्र दास उस समय 20 साल के थे और 1957 में वह असम राइफल में शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button