अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में 30 आतंकी मारे गए
काबुल : अफगानी सुरक्षा बलों ने दो प्रांतों में अभियान चलाकर कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुनार प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल हबीब सईदखेल ने कहा कि अफगानी सेना और सीमा पुलिस ने लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की मदद से प्रांत के दंगाम जिले में आतकवादियों के कई ठिकानों पर हमले किए। सईदखेल ने कहा कि हमले शुक्रवार को शुरू किए गए। हमले अभी भी जारी हैं, और अब तक 21 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। पुलिस प्रमुख ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा। इसके पहले उत्तरी कुंदुज प्रांत में खान आबाद जिले में पुलिस और कबायलियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सैयद सरवर हुसैन ने दी। एजेंसी