मेरठ: प्रदेश के सीनियर सिटिजन को हरिद्वार और ऋषिकेश की मुफ्त तीर्थयात्रा कराने के लिए शासन ने सभी जिलाधिकारों को शासनादेश जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य यूपी शासन द्वारा भेजे गए पत्र के माध्यम से कहा गया है कि प्रदेश में स्थाई रूप से निवास करने वाले तीर्थ यात्रियों को भारतीय रेल के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के सहयोग से यह तीर्थ यात्रा मुफ्त कराई जाएगी। डीएम पंकज यादव ने बताया कि यात्रा के लिए नागरिकों को अपना आवेदन देना होगा। आवेदन की जांच-पड़ताल के बाद पात्रों का चयन यात्रा के लिए किया जाएगा। हरिद्वार-ऋषिकेश की मुफ्त तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों से 20 जनवरी 2015 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यात्रा के लिए चयन आवेदन करने वाले नागरिक की जन्म तिथि के आधार पर होगा। जन्म तिथि के आधार पर वरिष्ठतम नागरिकों को वरीयता दी जाएगी। चयनित यात्रियों को एक विशेष रेलगाड़ी से यात्रा पर भेजा जाएगा। यह विशेष रेल आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे से चार्टर की जाएगी। इस रेल में लखनऊ से हरिद्वार की यात्रा कराई जाएगी।