स्पोर्ट्स
चोट के कारण इस गेंदबाज का भी आईपीएल से गिरा विकेट
मुम्बई । आईपीएल शुरु होने से पहले ही कोलकाता नाइट रायडर्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क बाहर हो गये हैं। स्टार्क ने फिट नहीं होने के कारण अपना नाम वापस ले लिया है जबकि उन्हें केकेआर ने 9.40 करोड़ में खरीदा था। केकेआर की गेंदबाजी काफी हद तक स्टार्क पर टिकी हुई थी, अब उनके बाहर होने से टीम की गेंदबाजी कमजोर हुई है। वहीं दूसरे अनुभवी गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी सिर में चोट लगी थी और उनका खेलना भी इस सत्र में कठिन मुश्किल भरा लग रहा है। अब देखना है केकेआर स्टार्क की जगह किस खिलाड़ी को शामिल करती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान स्टॉर्क को दाहिने पांव की हड्डी में चोट लग गई। चोट की वजह से स्टार्क ना तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल पाएगें और ना ही अब वो आईपीएल 2018 में खेल पाएगें। स्टार्क से पहले टीम के दूसरे अनुभवी गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी सिर में चोट लगी थी और उनका खेलना भी इस सीजन मुश्किल भरा लग रहा है। स्टार्क पिछले साल भी चोट की वजह से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे।