अगर हथेली में मस्तिष्क रेखा एक किनारे से जीवनरेखा से लगभग सटी हुई आगे बढ़ती है यानि इन दोनो रेखाओं के बीच अंतर को साफ तौर पर देखा जा सके तो ऐसे लोग तेज दिमाग वाले होते हैं।
मस्तिष्क रेखा लंबी हो तो वह अपने गुरु और शुक्र पर्वत के बीच के स्थान से निकल रही हो और एकदम सीधी चलती हुई हथेली के सिरे तक पहुंच रही हो तो ऐसे लोग अपने लक्ष्य और अपनी सोच में बिल्कुल साफ होते हैं यानि कन्फ्युजन नहीं रखते हैं।
जिन लोगों की हथेली में मस्तिष्क रेखा और ह्रदय रेखा के बीच का फासला काफी होता है ऐसे लोगो की बुद्धि काफी तेज होती है और उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता रहती है।
अगर मस्तिष्क रेखा सीधी ना रहकर ह्रदय रेखा की तरफ जा रही हो तो ऐसे लोग बिजनेस की दुनिया के बादशाह होते हैं।