फेसबुक ने नाबालिगों को भी दी पूरी आजादी
सैन फ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 18 साल से कम उम्र के अपने उपभोक्ताओं को पोस्टिंग की पूरी आजादी देते हुये उनके पोस्ट पर शेयरिंग के प्रतिबंध हटा लिये हैं। अब तक फेसबुक के नाबालिग उपभोक्ता सिर्फ अपने दोस्तों और दोस्तों के दोस्तों के साथ ही अपने स्टेटस अपडेट और फोटो तथा विडियो साझा कर सकते थे। लेकिन अब वे इनके अलावा आम लोगों के साथ भी अपने अपडेट साझा कर सकते हैं। दुनिया की नंबर एक सोशल नेटवर्किंग साइट ने एक बयान में कहा है कि इसके लिए उन्हें अपनी सेटिंग में जाकर शेयरिंग के ऑपशन में पब्लिश करना होगा। फेसबुक ने कहाकि किशोर सोशल मीडिया का सबसे अधिक प्रयोग करते हैं, चाहे लोक कार्यक्रम की बात हो, सक्रियता की या किसी नयी फिल्म पर विचारों की वे अपनी बात रखना चाहते हैं। स्नैपचैट और शट्सअैप जैसे नये मोबाइल एप्लिकेशनों के आने के बाद जहां किशोरों को कहीं अधिक आजादी है। फेसबुक को अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। कंपनी ने कहा है कि पहले-पहल कुछ पब्लिक पोस्ट करते समय नाबालिगों को चेतावनी दी जायेगी, लेकिन उसके बाद कोई चेतावनी भी नहीं दी जायेगी।