व्यापार

सेंसेक्स 351 अंक गिरकर 33019 के स्तर पर, निफ्टी 10128 के स्तर पर बंद

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 351 अंक की कमजोरी के साथ 33019 के स्तर पर और निफ्टी 116 अंक की कमजोरी के साथ 10128 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 0.92 फीसद और स्मॉलकैप 1.01 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।सेंसेक्स 351 अंक गिरकर 33019 के स्तर पर, निफ्टी 10128 के स्तर पर बंद

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.55 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.38 फीसद), एफएमसीजी (0.22 फीसद), आईटी (0.99 फीसद), मेटल (2.57 फीसद), फार्मा (1.10 फीसद) और रियल्टी (1.31 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स 351 अंक की कमजोरी के साथ 33019 के स्तर पर और निफ्टी 116 अंक की कमजोरी के साथ 10128 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

 बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 351 अंक की कमजोरी के साथ 33019 के स्तर पर और निफ्टी 116 अंक की कमजोरी के साथ 10128 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 0.92 फीसद और स्मॉलकैप 1.01 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.55 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.38 फीसद), एफएमसीजी (0.22 फीसद), आईटी (0.99 फीसद), मेटल (2.57 फीसद), फार्मा (1.10 फीसद) और रियल्टी (1.31 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है।

वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 8 हरे निशान में और 42 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर, बजाज फाइनेंस और अदानी पोर्ट्स के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, हिंडाल्को और टाइटन के शेयर्स में हुई है।

करीब 1.45 बजे

चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर की गर्मामर्मी और तेज हो गई है। लगातार ये दोनों देश एक दूसरे के आयातित सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। इसका असर साफ तौर पर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है। बुधवार के कारोबार में करीब 1.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 324 अंक गिराकर 33045 के स्तर पर और निफ्टी 111 अंक की गिरावट के साथ 10133 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है।

अमेरिका और चीन की इस लड़ाई के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट का रुख देखा जा रहा है। चीन ने जवाबी कार्रवाही के चलते हैंगसैंग में करीब 500 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है।

करीब 12.45 बजे

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। यूरोपीय बाजारों से खुलने से पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 33372 के स्तर पर और निफ्टी 4 अंक की कमजोरी के साथ 10238 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएशई मिडकैप में 0.27 फीसद और स्मॉलकैप में 0.21 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे बिकवाली फार्मा शेयर्स में देखने को मिल रही है।

शुरुआती मिनटों में

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। करीब 9:30 बजे सेंसेक्स में 40 अंक की बढ़त के साथ 33411 के स्तर पर और निफ्टी करीब 10 अंक बढ़कर 10260 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स आधा फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आज ऑटो और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ICICI बैंक के शेयर में आज भी 1 फीसद से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजारों में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 21293 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.80 फीसद की बढ़त के साथ 3161 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 30157 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.86 फीसद की कमजोरी के साथ 2420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.65 फीसद की बढ़त के साथ 24033 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.26 फीसद की बढ़त के साथ 2614 के स्तर पर और नैस्डैक 1.04 फीसद री बढ़त के साथ 6941 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

ऑटो शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और मेटल को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो शेयर्स (1.45 फीसद) में देखने को मिल रही है। एफएमसीजी (0.22 फीसद), आईटी (0.04 फीसद), फार्मा (0.40 फीसद) और रियल्टी (0.79 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

टाटा मोटर्स टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 26 हरे निशान में और 24 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स, मारुति, विप्रो और रिलायंस के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंदपेट्रो, यूपीएल, हिंडाल्को, कोल इंडिया और भारती एयरटेल के शेयर्स में हुई है। 

 

Related Articles

Back to top button