योगी पर फिर लगा दलितों पर अत्याचार का आरोप, BJP सांसदों ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
उत्तर प्रदेश में भाजपा के दलित सांसदों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है। अब नगीना के सांसद यशवंत सिंह और इटावा के सांसद अशोक कुमार दोहरे ने भी मोर्चा खोल दिया। दोहरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में दलितों का जमकर उत्पीड़न होने, मारपीट किए जाने और झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप लगाए हैं। दोहरे के अनुसार, पीएम ने उन्हें मामले की जांच का भरोसा दिया है।
आंदोलन के बाद स्थानीय पुलिस बेलगाम हो गई है। ऐसे में बतौर सांसद उनका दायित्व है कि वह प्रधानमंत्री को हालात की जानकारी दें। दोहरे ने कहा कि पीएम ने उन्हें इस मामले में पूरी मदद देने और दलितों पर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं होने देने का भरोसा दिया है। दोहरे ने यह भी कहा कि उन्हें पूरे प्रदेश से दलित बिरादरी के फोन आ रहे हैं। सभी जगह से उत्पीड़न और अपमानित किए जाने की शिकायत की जा रही है।
दोहरे से पहले सांसद फूले ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल था। इसके बाद सांसद छोटेलाल ने यूपी के सीएम पर उन्हें डांट कर भगाने की पीएम से शिकायत की थी। दिल्ली के दलित बिरादरी के सांसद उदित राज भीमराव आंबेडकर के नाम में रामजी जोड़े जाने पर पहले ही सार्वजनिक तौर पर आपत्ति जता चुके हैं।