करिअर
12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
![12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/ssa-job-1482846306_835x547.jpg)
12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी नौकरी अवसर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
वेबसाइट : www.jssc.nic.in
कुल पद : 265
पद का विवरण : निम्नवर्गीय लिपिक (समूह ‘घ’)
शैक्षणिक योग्यता : 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता
आयु सीमा : आयोग के नियमानुसार
अंतिम तिथि : 16 अप्रैल, 2018
आवेदन शुल्कः झारखंड के SC/ST वर्ग- 300 रुपये अन्य वर्ग के लिए 800 रुपये।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। और उसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।
चयन का आधार : लिखित परीक्षा एवं टंकण परीक्षण
More Govt Jobs Visit: https://safalta.com/job-alert/