अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्यपाल सचिवालय, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क, महिला कल्याण विभाग में 50 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। सैकड़ों बेरोजगार युवा ऑनलाइन आवेदन पत्र भर रहे हैं, लेकिन आवेदन शुल्क(300 रुपये) जमा करने में अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी अपने बैंक खातों से ऑनलाइन फीस का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। खातों से आवेदन शुल्क कटने के बाद भी आवेदन का प्रिंट नहीं निकल रहा है। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी कई बार फीस का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। एक ही आवेदन के लिए बैंक खातों से दो से तीन बार फीस काटी गई।
जिससे अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में जेब ढीली करनी पड़ रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि फीस ट्रांजेक्शन को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायत मिल रही है। आवेदन शुल्क आयोग के बैंक खाते में जमा होने के बाद ही आवेदन का प्रिंट लिया जा सकता है। आयोग ने बैंक डिटेल मांगी है। यदि किसी अभ्यर्थी से एक बार से अधिक आवेदन शुल्क लिया गया है तो उसे आयोग वापस करेगा।