स्पोर्ट्स
विराट कोहली ने किया खुलासा, आखिर क्यों RCB ने गेल को नहीं खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट फैंस में लीग को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के समय से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के फैंस के मन में एक सवाल जरूर उठता आ रहा है कि फ्रैंचाइजी ने क्रिस गेल को क्यों नहीं खरीदा

क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं था क्योंकि गेल ने पहले कई मुकाबले अपने दम पर जिताए हैं। अब आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से प्रबंधन ने ‘यूनिवर्सल बॉस’ को क्यों नहीं खरीदा।
ऐसा माना जा रहा है कि क्रिस गेल पिछले कुछ समय से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। इसके अलावा उम्र के कारण भी इस खिलाड़ी के भविष्य पर अनिश्चित्ता के बादल मंडराए हुए हैं। इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए कोहली ने कहा कि टीम ने इस साल क्रिस गेल की सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया।
आरसीबी के कप्तान ने कहा, ‘आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अगले तीन साल के टीम संयोजन को देखते हुए उन्हें नहीं खरीदने का फैसला लिया गया। हम नए लोगों को मौका देना चाहते हैं, जो हमारी जरुरत के मुताबिक संतुलन मुहैया कराएं।’
विराट कोहली ने साथ ही कहा, ‘मैं क्रिस गेल से कुछ भी दूर नहीं ले जाना चाहता क्योंकि हमने टीम संतुलित करने का फैसला किया। हम पूरे समय दो या तीन लोगों पर निर्भर नहीं रह सकते।’ ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल आरसीबी के प्रदर्शन के आधार पर कोहली ने यह बातें कही हैं।
बता दें कि पिछले साल आरसीबी की टीम अपने बल्लेबाजों पर अधिक निर्भर थी, लेकिन उनके पास गेंदबाजों की कमी थी, जिसकी वजह से वह ज्यादा मैच नहीं जीत सकी। वैसे इस साल क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर ने आईपीएल की शुरुआत से पहले गेंदबाजों को चेतावनी दे दी है कि वह उनके लिए बुरा सपना बन सकते हैं।