अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

जीतू राय ने रिकार्ड के साथ जीता स्वर्ण, मिठारवाल को मिला कांसा

नई दिल्ली (एजेंसी) : राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन ओमप्रकाश मिठारवाल को कांस्य पदक मिला। विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता राय ने 235–1 का स्कोर किया। मिठारवाल ने क्वालीफिकेशन में 584 का नया रिकार्ड बनाया लेकिन आठ निशानेबाजों के फाइनल में 214–3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आस्ट्रेलिया के केरी बेल को रजत पदक मिला जिन्होंने 233–5 स्कोर किया। जीतू राय पहले चरण के बाद 100–4 के स्कोर के साथ अव्वल थे जबकि मिठारवाल 98–1 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे। दूसरे चरण में राय ने 10–3 और 10–3 के साथ आगाज किया। उन्होने फिर 10–2 स्कोर किया लेकिन अगले शाट पर 8–4 स्कोर रह गया । इसके बाद 9–2 स्कोर किया। मिठारवाल ने 18वें शाट पर 10–0 स्कोर किया जबकि राय का स्कोर 8–8 था। राय ने 10–0 का स्कोर करके पीला तमगा हासिल किया।

Related Articles

Back to top button