अपराधउत्तर प्रदेश
दरोगा के बेटे ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई कार, चेकिंग के लिए रोकने पर दिया वारदात को अंजाम
आगरा के कालिंदी विहार में शनिवार रात को दरोगा के बेटे ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा करने पर पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। सिपाहियों ने भागकर खुद को बचाया। कार पुलिस की जीप से टकरा गई।
इसमें कार सवार तीन युवक और दो सिपाही घायल हो गए। कार सीज करने पर दरोगा और परिवार की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से खींचतान और गालीगलौज की। उन पर हमला भी बोल दिया।
थाना एत्माद्दौला में दरोगा सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है। कार सवार नशे में पाए गए।
शनिवार रात 12 बजे कालिंदी विहार में 80 फुटा रोड पर एत्माद्दौला थाने के दरोगा कुंवरपाल और अश्वनी कुमार सहित 7-8 पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने एक कार को रुकने का इशारा किया। मगर, कार चला रहे युवक ने स्पीड बढ़ा दी।
उक्त लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौज और खींचतान की, जिससे दरोगा कुंवरपाल की वर्दी का शोल्डर टूट गया। घायल पुलिस कर्मियों और युवकों का मेडिकल कराया गया।