मनोरंजन
बंद हो जाएगा टीवी का यह पॉपुलर शो, एक्टर की अपील, ‘प्लीज मेरे शो को बंद होने से बचा लो’

स्क्रिप्ट में बदलाव, नए चेहरों की एंट्री और पूरे शो का लुक बदलने के बाद भी स्टार प्लस का शो ‘नामकरण’ टीआरपी की रेस में फिसड्डी साबित हुआ। ऐसा नहीं है कि लोग महेश भट्ट निर्देशित इस शो को देखना नहीं चाहते। यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है, मगर लोग इसे टीवी पर देखने की जगह ऑनलाइन देख रहे हैं। इस वजह से शो की टीआरपी कम होती है।

कम टीआरपी की वजह से यह शो बंद होने की कगार पर जा पहुंचा है। इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीरियल के लीड एक्टर जैन इमाम ने लोगों से अपील की है कि वे शो को ऑनलाइन नहीं बल्कि टीवी पर देखें ताकि इसे ऑफ-एयर होने से बचा सकें।
वैसे तो इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि जैन इमाम ने किस प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों से यह अपील की है। मगर इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन क्लब ने इस पोस्ट से इशारा दिया है कि शो पर वाकई तलवार लटकी है।
हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल ‘नामकरण’ ने तीसरी बार लीप लिया है। शो का पुरा लुक बदल दिया गया है। इस बार कहानी 10 साल आगे बढ़ी है। सीरियल में पुलिस ऑफिस नील खन्ना का किरदार निभाने वाले एक्टर जैन इमाम का लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गया है। नील का प्रोफेशन भी बदल गया है। अब वह एक रेडियो जॉकी बन चुका है। एक्ट्रेस अदिति राठौर शो में जैन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ की कहानी पर आधारित उनके टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में नए चेहरे जुड़े हैं। एक्ट्रेस सोनी सिंह जहां नए अवतार में नजर आ रही हैं, वहीं जान खान, सना शेख और मृणमयी की भी इंट्री हुई है।