व्यापार
विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा
मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.66 अरब डॉलर बढ़कर 322.135 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी से विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 236.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 319.47 अरब डॉलर था। इससे पहले दो सितंबर, 2011 को विदेशी मुद्रा भंडार 320.79 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार कुल मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षाधीन सप्ताह में 2.68 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 297.53 अरब डॉलर रहीं। देश का स्वर्ण भंडार 19.37 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। एजेंसी